• मेक्सिको की जेल में झड़प होने से कम से कम 52 कैदियों की मौत

    मेक्सिको सिटी। उत्तरी मेक्सिको के नुएवो लियोन राज्य में एक जेल में गुरुवार तड़के हुई झड़प में कम से कम 52 कैदियों की मौत हो गई। राज्य के गवर्नर ने यह जानकारी दी। राज्य की राजधानी मोंटेरे में एक संवाददाता सम्मेलन में गवर्नर रोड्रिग्ज काल्डेरन ने कहा कि जेल परिसर के ब्लॉक सी2 तथा सी3 में अपराधियों के दो गिरोहों के बीच झड़प हुई।...

    मेक्सिको सिटी। उत्तरी मेक्सिको के नुएवो लियोन राज्य में एक जेल में गुरुवार तड़के हुई झड़प में कम से कम 52 कैदियों की मौत हो गई। राज्य के गवर्नर ने यह जानकारी दी। राज्य की राजधानी मोंटेरे में एक संवाददाता सम्मेलन में गवर्नर रोड्रिग्ज काल्डेरन ने कहा कि जेल परिसर के ब्लॉक सी2 तथा सी3 में अपराधियों के दो गिरोहों के बीच झड़प हुई। इस खूनी झड़प में 52 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत नाजुक है।जेल के भीतर आग लगने की घटना के बारे में गवर्नर ने कहा कि आग महिलाओं व बच्चों के सेल में नहीं, बल्कि एक गोदाम में लगी थी। दो गुटों इयान हरनांदेज कांटू उर्फ अल कोमांदाते क्रीडो तथा जुआन प्रेडो सल्वाडोर जल्दीवार उर्फ अल जेड 27 के बीच झड़प हुई। कांटू गल्फ कार्टेल का नेता है, जबकि जल्दीवार जेतास कार्टेल का सदस्य है। हिंसा गुरुवार तड़के उस वक्त भड़की, जब भारी संख्या में कैदियों ने जेल पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई की। मिलेनियो टेलीविजन के मुताबिक, कैदियों ने जेल की चार इमारतों में आग लगाने के लिए फर्नीचर व कूड़ों का इस्तेमाल किया। माना जा रहा है कि उन्होंने यह कदम कैदियों के एक समूह को भगाने के लिए उठाया।


अपनी राय दें