• 'जेएनयू में भारत-विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी'

    नई दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के परिसर में देश-विरोधी नारे लगाने वाले विद्यार्थियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजनाथ ने यहां संवाददाताओं को बताया, "अगर कोई भारत-विरोधी नारे लगाएगा और देश की एकता व अखंडता पर सवाल उठाने की कोशिश करेगा, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।"...

    देश-विरोधी नारेबाजी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे : राजनाथ

    नई दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के परिसर में देश-विरोधी नारे लगाने वाले विद्यार्थियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजनाथ ने यहां संवाददाताओं को बताया, "अगर कोई भारत-विरोधी नारे लगाएगा और देश की एकता व अखंडता पर सवाल उठाने की कोशिश करेगा, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।" उन्होंने कहा, "जेएनयू में भारत-विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।" जेएनयू ने मंगलवार को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलफ) के सह-संस्थापक मकबूल भट्ट की बरसी पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें देश-विरोधी नारे लगे। दिल्ली के प्रेस क्लब में भी बुधवार को इस आशय के एक कार्यक्रम आयोजन किया गया था। इसमें भी देश-विरोधी नारेबाजी हुई और देशविरोधी नारे लिखी तख्तियां दिखाई गईं।


अपनी राय दें