• फर्जी आरटीओ बनकर कार्यालय पहुंचा

    इंदौर। इंदौर आरटीओ कार्यालय में उस समय सनसनी फैल गई जब एक शख्र्स फर्जी आरटीओ बनकर कार्यालय पहुंच गया। उसने आरटीओ के पीओ माहौर को एक कागज तबादला आदेश बताते हुए दिया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह व्यक्ति कार से आरटीओ पहुंचा था। इसके बाद जब कर्मचारियों को उसकी हकीकत मालूम पड़ी तो वह वहां से भाग निकला। उसने अपना नाम अखिलेश पिता ओपी श्रीवास्तव बताया ।वह खुद को बुरहानपुर आरटीओ बता रहा था और यहां ट्रान्सफर होने की बात कही। वह एमपी 20 सीडी 4061 नंबर लिखी स्विफ्ट कार से कार्यालय पहुंचा था।जब उससे पूछताछ शुरू की गई तो वह वहां से भाग निकला। ...

    इंदौर। इंदौर आरटीओ कार्यालय में उस समय सनसनी फैल गई जब एक शख्र्स फर्जी आरटीओ बनकर कार्यालय पहुंच गया। उसने आरटीओ के पीओ माहौर को एक कागज तबादला आदेश बताते हुए दिया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह व्यक्ति कार से आरटीओ पहुंचा था। इसके बाद जब कर्मचारियों को उसकी हकीकत मालूम पड़ी तो वह वहां से भाग निकला। उसने अपना नाम अखिलेश पिता ओपी श्रीवास्तव बताया ।वह खुद को बुरहानपुर आरटीओ बता रहा था और यहां ट्रान्सफर होने की बात कही। वह एमपी 20 सीडी 4061 नंबर लिखी स्विफ्ट कार से कार्यालय पहुंचा था।जब उससे पूछताछ शुरू की गई तो वह वहां से भाग निकला।


     

अपनी राय दें