• इशरत को बिहार की बेटी बताने वाले नीतीश मांगें माफी : गिरिराज

    पटना । केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद गिरिराज सिंह ने इशरत जहां मामले में आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली की ओर से किए गए खुलासे के बाद गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से देश की जनता के लिए माफी मांगने को कहा। गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, "वोट की राजनीति के लिए नीतीश बाबू ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया। अब जब सच्चाई परत दर परत सामने आ गई तो नीतीश बाबू को देश से माफी मांगनी चाहिए।"...

    पटना ।  केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद गिरिराज सिंह ने इशरत जहां मामले में आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली की ओर से किए गए खुलासे के बाद गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से देश की जनता के लिए माफी मांगने को कहा। गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, "वोट की राजनीति के लिए नीतीश बाबू ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया। अब जब सच्चाई परत दर परत सामने आ गई तो नीतीश बाबू को देश से माफी मांगनी चाहिए।" गौरतलब है कि पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने गुरुवार को एक अहम दावा करते हुए कहा कि गुजरात में वर्ष 2004 में हुई कथित फर्जी मुठभेड़ में मारी गई इशरत जहां वास्तव में लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन की एक आत्मघाती हमलावर थी।  जनता दल (युनाइटेड) के नेता अली अनवर ने पूर्व में इशरत जहां को बिहार की बेटी बताया था।


अपनी राय दें