• रिलायंस लाइफ में निप्पॉन लाइफ की हिस्सेदारी बढ़ाने की अनुमति

    मुंबई । भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रिलायंस कैपिटल को उसकी जीवन बीमा सहायक कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस में जापानी साझेदार की हिस्सेदारी बढ़ाकर 49 फीसदी करने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए जापानी कंपनी 2,265 करोड़ रुपये (35 करोड़ डॉलर) का अतिरिक्त निवेश करेगी। कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को एक बयान जारी कर दी।...

    मुंबई । भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रिलायंस कैपिटल को उसकी जीवन बीमा सहायक कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस में जापानी साझेदार की हिस्सेदारी बढ़ाकर 49 फीसदी करने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए जापानी कंपनी 2,265 करोड़ रुपये (35 करोड़ डॉलर) का अतिरिक्त निवेश करेगी। कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को एक बयान जारी कर दी। निप्पॉन की साझेदारी बढ़ने के बाद रिलायंस लाइफ 10 हजार करोड़ रुपये (करीब 1.5 अरब डॉलर) की कंपनी हो जाएगी। शेयरधारिता संरचना के मुताबिक कंपनी का नाम भी बदलकर रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कर दिया जाएगा। इस सौदे के पूरा होने के बाद जापानी बीमा कंपनी की रिलायंस कैपिटल की दोनों कंपनियों -लाइफ इंश्योरेंस और संपत्ति प्रबंधन कंपनी- में कुल 8,630 करोड़ रुपये निवेश के साथ 49 फीसदी (प्रत्येक) हिस्सेदारी हो जाएगी। यह देश में वित्तीय सेवा क्षेत्र के सबसे बड़े निवेशों में से एक होगा। गत महीने रिलायंस लाइफ ने कहा था कि नए व्यवसाय के प्रीमियम के मामले में निजी क्षेत्र में उसकी हिस्सेदारी चार फीसदी है।


अपनी राय दें