• गृहमंत्री पैकरा सड़क हादसे में घायल

    रायपुर । बुधवार को सूरजपुर के घाट पेंडारी में हुए एक सड़क हादसे में राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा सहित 4 लोग घायल हो गए। दुर्घटना में घायल पैकरा को लाने के लिए विशेष हेलीकॉप्टर एमआई 17 को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। वहीं सचिव सहित तीन अन्य का भटगांव के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।...

    घाट पेंडारी में पिकअप से टकराया वाहन, तीन अन्य जख्मी, पैकरा को लेने हेलीकॉप्टर रवाना रायपुर । बुधवार को सूरजपुर के घाट पेंडारी में हुए एक सड़क हादसे में राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा सहित 4 लोग घायल हो गए। दुर्घटना में घायल पैकरा को लाने के लिए विशेष हेलीकॉप्टर एमआई 17 को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। वहीं सचिव सहित तीन अन्य का भटगांव के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा बुधवार को वाड्रफ नगर में किसी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव चेदरा लौट रहे थे। तभी उनका वाहन घाट पेंडारी में कटहल से भरे पिकअप वाहन से टक्करा गया। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गृहमंत्री का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया कि गृहमंत्री चालक के बाजू सीट में बैठे थे। वहीं उनका गनमैन पीछे की सीट पर बैठा था। इसके अलावा उसका करीबी मित्र भी बैठा था। हादसे में गृहमंत्री के सिर व कमर में चोट आई है।  वहीं उनके गार्ड को ज्यादा चोट आई है। घटना के बाद दुर्घटना स्थल में जैसे ही गृहमंत्री का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वैसे ही अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आनन-फानन में सूरजपुर से एम्बुलेंस घटना स्थल पर बुलाई गई, जहां सभी को अम्बिकापुर ले जाया गया। राजधानी से सीआरपीएफ का एमआई 17 हेलीकॉप्टर हादसे में घायल गृहमंत्री को लाने के लिए अम्बिकापुर रवाना हो चुका है। उनके देर रात राजधानी पहुंच जाने की उम्मीद है। संभवत: दुर्घटना में घायल गृहमंत्री को लाने के लिए पचपेड़ी नाका स्थित रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। सूत्रों के अनुसार दुर्घटना में गृहमंत्री को ज्यादा चोट नहीं आई है, बल्कि उसके गार्ड को हादसे में ज्यादा चोट आई हंै। इधर घटना की जानकारी लगते ही शहर में हड़कंप मच गया। उच्च अधिकारियों ने घटना की जानकारी तत्काल सूरजपुर से एकत्र की। जिसमें गृहमंत्री को खतरे से बाहर बताया गया।


अपनी राय दें