• अलेप्पो में सैन्य कार्रवाई में 500 मरे

    दमिश्क ! सीरिया के उत्तरी प्रांत अलेप्पो में सीरियाई सेना द्वारा शुरू किए गए अभियान से लेकर अब तक कम से कम 500 लोग मारे जा चुके हैं। एक निगरानी समूह ने बुधवार को अपनी रपट में यह जानकारी दी। सीरिया में काम कर रही ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में शुरू किए गए ...

    दमिश्क !   सीरिया के उत्तरी प्रांत अलेप्पो में सीरियाई सेना द्वारा शुरू किए गए अभियान से लेकर अब तक कम से कम 500 लोग मारे जा चुके हैं। एक निगरानी समूह ने बुधवार को अपनी रपट में यह जानकारी दी। सीरिया में काम कर रही ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में शुरू किए गए अभियान के दौरान मारे गए कुल लोगों में 89 नागरिक हैं, जबकि बाकी आतंकवादी हैं। सीरियाई सेना अलेप्पो में तुर्की समर्थित विद्रोहियों को कुचलते हुए नए इलाकों पर नियंत्रण करते हुए लगातार आगे बढ़ रही है और उनका उद्देश्य तुर्की की सीमा के निकट पहुंचना है, जहां से जेहादी सीरिया में दाखिल होते हैं। इससे एक दिन पहले, सीरिया के प्रेसिडेंसियल पॉलिटिकल व मीडिया सलाहकार बुथैना शाबान ने कहा कि सेना का उद्देश्य अलेप्पो में इलाकों को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कराना है, जिनपर उन्होंने तीन साल से कब्जा कर रखा है और तुर्की से लगी सीमा का नियंत्रण करना है।


अपनी राय दें