• इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्नातक प्रवेश परीक्षा में मिलेगा ऑफलाइन का विकल्प

    इलाहाबाद । छात्र-छात्राओं के तीव्र विरोध के बाद ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के फैसले पर अड़े इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन को कदम पीछे खींचना पड़ा है। मंगलवार देर रात में कुलपति प्रोफेसर रतनलाल हंगलू ने स्नातक प्रवेश परीक्षा (यूजीएटी) में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा का विकल्प देने का फैसला लिया। हालांकि रात 10 बजे तक प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर जगदम्बा सिंह को इसकी जानकारी नहीं थी।...

     

    इलाहाबाद । छात्र-छात्राओं के तीव्र विरोध के बाद ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के फैसले पर अड़े इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन को कदम पीछे खींचना पड़ा है। मंगलवार देर रात में कुलपति प्रोफेसर रतनलाल हंगलू ने स्नातक प्रवेश परीक्षा (यूजीएटी) में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा का विकल्प देने का फैसला लिया। हालांकि रात 10 बजे तक प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर जगदम्बा सिंह को इसकी जानकारी नहीं थी।


    विश्वविद्यालय प्रशासन सभी पाठ्यक्रमों की सिर्फ ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। इसका छात्र-छात्राओं की ओर से तीव्र विरोध किया जा रहा है। छात्र ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा का भी विकल्प दिए जाने की मांग कर रहे हैं। उनकी ओर से बुधवार को धरना-प्रदर्शन की घोषणा की गई है। बुधवार को सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रमाशंकर कठेरिया भी विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं। छात्रों ने उनके घेराव की भी घोषणा की थी

    । हालांकि इन आंदोलनों के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन शाम तक अपने फैसले पर अडिग रहा लेकिन रात में तकरीबन 10 बजे अचानक स्नातक प्रवेश परीक्षा (यूजीएटी) में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन का विकल्प दिए जाने का निर्णय लिया गया। पीआरओ डॉ.केएन उत्तम ने बताया कि स्नातक के अलावा अन्य पाठ्यक्रमों के लिए सिर्फ ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा ही होगी।

अपनी राय दें