• आतंकवादी डेविड हेडली की गवाही तकनीकी खामी की वजह से टली

    मुंबई। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी से गवाह बने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली की अमेरिका की जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रही गवाही बुधवार को तकनीकी खामी की वजह से रुक गई। गवाही अब गुरुवार तक के लिए टल गई है। विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम ने यहां संवाददाताओं को बताया, "हेडली की गवाही आज (बुधवार) जारी रहने की उम्मीद थी। बदकिस्मती से अमेरिका की ओर से कुछ तकनीकी खामी की वजह से वे लोग हमसे संपर्क नहीं कर सके। अब गवाही गुरुवार तक के लिए टल गई है।"...

    मुंबई। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी से गवाह बने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली की अमेरिका की जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रही गवाही बुधवार को तकनीकी खामी की वजह से रुक गई। गवाही अब गुरुवार तक के लिए टल गई है। विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम ने यहां संवाददाताओं को बताया, "हेडली की गवाही आज (बुधवार) जारी रहने की उम्मीद थी। बदकिस्मती से अमेरिका की ओर से कुछ तकनीकी खामी की वजह से वे लोग हमसे संपर्क नहीं कर सके। अब गवाही गुरुवार तक के लिए टल गई है।" अमेरिका गुरुवार को होने वाली अगली सुनवाई अतिरिक्त 90 मिनट तक जारी रखने के लिए तैयार हो गया है। तकनीकी खामी दूर होने के बाद गुरुवार सुबह सात बजे से अपराह्न् 1.30 बजे तक विशेष टाडा अदालत के न्यायाधीश जी.ए. सनाप के समक्ष हेडली की गवाही जारी रह सकती है। निकम ने कहा, "हमारी तरफ से कोई तकनीकी दिक्कत नहीं हुई। कल होने वाली सुनवाई संभवत: अपराह्न् 1.30 बजे से ज्यादा देर तक चल सकती है। यह अमेरिका की सहूलियत पर निर्भर है। हमें हमारा केस गुरुवार से आगे बढ़ने की उम्मीद है।"


अपनी राय दें