• संतोष से माफी मांगे गोविंदा: सुप्रीम कोर्ट

    नयी दिल्ली ! उच्चतम न्यायालय ने संतोष रॉय को थप्‍पड़ मारने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को माफी मांगने के साथ-साथ पांच लाख रुपये का हर्जाना भी देने का आदेश दिया है। याचिकाकर्ता के अनुसार, गोविंदा को दो हफ्ते का समय मिला है। ...

    नयी दिल्ली !  उच्चतम न्यायालय ने संतोष रॉय को थप्‍पड़ मारने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को माफी मांगने के साथ-साथ पांच लाख रुपये का हर्जाना भी देने का आदेश दिया है। याचिकाकर्ता के अनुसार, गोविंदा को दो हफ्ते का समय मिला है। इस बीच उन्हें कहा गया है कि वे उनसे निजी तौर पर मिलकर माफी मांगें। न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता को कहा है कि वह याचिकाकर्ता को पांच लाख रुपये का हर्जाना भी दे। संतोष ने कहा, “जहां तक बात रही हर्जाने की तो अपना सम्मान वापस पाने के लिए मैंने आठ साल लड़ाई लड़ी है। इस दौरान न तो कुछ कर पाया और न कुछ बन पाया। ऊपर से केस के दौरान मैंने लगभग 10 लाख रुपये गंवा दिए।” उन्होंने कहा कि आज मैं बेरोजगार हूं। माफी तो गोविंदा मांग लेंगे, पर मेरे कैरियर का क्या? आज स्थिति ऐसी है कि मेरी शादी नहीं हो रही है। कोई भी मेरे घर रिश्ता लेकर नहीं आ रहा। वैसे, संतोष को इस बात की खुशी है कि देर से ही सही, उन्हें इस मामले में इंसाफ मिला है। आठ सालों से चेहरे पर छाई मायूसी हटी है और थोड़ी खुशी नजर आई है। संतोष राय ने दावा किया था कि जनवरी, 2008 में गोविंदा ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बिना वजह उन्हें थप्पड़ जड़ा था।


अपनी राय दें