• दो ट्रेनों की भिड़ंत में नौ की मौत, एक सौ से अधिक घायल

    बैड एबलिंग ! दक्षिण पूर्व जर्मनी में आज दो ट्रेनों की आमने-सामने की भिड़न्त में नौ लोगों की मौत हो गई और एक सौ से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार इस हादसे में घायल हुए 108 लोगों में से 18 की हालत गंभीर है। ट्रेनों की यह भिड़न्त एकल ट्रैक पर हुई और एक ट्रेन पटरी से उतर गई।...

    बैड एबलिंग !  दक्षिण पूर्व जर्मनी में आज दो ट्रेनों की आमने-सामने की भिड़न्त में नौ लोगों की मौत हो गई और एक सौ से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार इस हादसे में घायल हुए 108 लोगों में से 18 की हालत गंभीर है। ट्रेनों की यह भिड़न्त एकल ट्रैक पर हुई और एक ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। यह हादसा ऑस्ट्रिया की सीमा के समीप बवारिया राज्य में बैड एबलिंग के समीप स्थानीय समयानुसार छह बजकर 48 मिनट (भारतीय समयानुसार 11 बजकर 18 मिनट) पर हुआ। जर्मनी के परिवहन मंत्री अलेक्जेंडर जोबरिंड्ट ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि ट्रेन में तकनीकी खराबी आने या मानव गलती के कारण के कारण यह दुर्घटना हुई है। कई बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुके है और हेलिकॉप्टरों के जरिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। ये ट्रेन मेरिडियन द्वारा संचालित की जाती है जो फ्रांसीसी यात्री परिवहन कंपनी ट्रांसडेव की हिस्सेदार है। यह 19 देशों में ट्रेन, ट्राम और बस का संचालन करती है।


अपनी राय दें