• हनुमंथप्पा के माता -पिता के ठहरने के लिए उचित प्रबंध का निर्देश

    नयी दिल्ली ! कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने नयी दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के अधिकारियों को सियाचिन हिमस्खलन में जिंदा बचे लांस नायक हनुमंथप्पा कोपड के माता -पिता के यहां ठहरने के लिए सभी जरूरी प्रबंध करने का निर्देश दिया है। श्री सिद्दारमैया ने ट्विटर पर निर्देश जारी करते हुए...

    नयी दिल्ली !  कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने नयी दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के अधिकारियों को सियाचिन हिमस्खलन में जिंदा बचे लांस नायक हनुमंथप्पा कोपड के माता -पिता के यहां ठहरने के लिए सभी जरूरी प्रबंध करने का निर्देश दिया है। श्री सिद्दारमैया ने ट्विटर पर निर्देश जारी करते हुए कहा “मैंने दिल्ली में कर्नाटक भवन के अधिकारियों को हनुमंथप्पा के माता पिता के लिए जरुरी जरुरी प्रबंधन करने का निर्देश दे दिया है।” सियाचिन में तैनात लांसनायक हनुमंथप्पा तीन फरवरी को वहां पर हुए हिमस्खलन के बाद 21 हजार 500 फुट की ऊंचाई पर 35 फुट बर्फ की परत में दबे हुए थे, बचाव दल ने उन्हें पांच दिन बाद जिंदा निकाल लिया।


अपनी राय दें