• छत्तीसगढ़ : बेईमानी में उतरे बचत बैंकों ने किसानों के करोड़ों डकारे

    बिलासपुर ! सेमरताल बचत बैंक में किसानों की जमा राशि करीब डेढ़ करोड़ रूपए की धांधली और अमानत में खयानत करने के मामले में पुलिस ने आखिरकार 5 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन सिर्फ सेमरताल ही नहीं बल्कि जिले के आधा दर्जन बचत बैंकों में करोड़ों रूपए की गड़बड़ी है...

    अभी सिर्फ सेमरताल बैंक की जांच,अपनी जमा राशि पाने किसान भटक रहे  बिलासपुर !   सेमरताल बचत बैंक में किसानों की जमा राशि करीब डेढ़ करोड़ रूपए की धांधली और अमानत में खयानत करने के मामले में पुलिस ने आखिरकार 5 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन सिर्फ सेमरताल ही नहीं बल्कि जिले के आधा दर्जन बचत बैंकों में करोड़ों रूपए की गड़बड़ी है जिस पर जांच कार्रवाई तो दूर आडिट तक नहीं किया जा रहा है। बचत बैंकों में किसानों की जमा राशि का गबन करने वाले लोग मौज मना रहे हैं। जिले में संचालित 25 बचत बैंकों में लगभग 70 हजार किसान लेन देन करते हैं। लेकिन सेमरताल सहित करीब आधा दर्जन बचत बैंकों में करोड़ों की गड़बड़ी है, जिससे किसानों को अपनी जमा पूंजी नहीं मिल पा रही है। शासन अभी तक सिर्फ सेमरताल बचत बैंक की राशि का गबन करने वालों पर ही एफआईआर करवा पाया र्है। जबकि अन्य बचत बैंकों में करोड़ों की गड़बड़ी करने वाले आबाद है। शासन किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया को दिशा निर्देश पर जिले के 25 सेवा सहकारी समितियों में बचत बैंक, जिला सहकारी बैंक से जोड़ कर शुरू करवाया जिसमें लगभग 70 हजार किसान खाता धारक है और खादबीज, व अन्य कृषि ऋण संबंधी लेन देन पिछले 30-35 वर्ष से करते आ रहे हैं, लेकिन आधा दर्जन बचत बैंकों में भारी गड़बड़ी पिछले 7-8 वर्ष से संचालक मण्डल व प्रबंधकों द्वारा किया जा रहा है और किसान अपने जमा पंूजी के लिये दर-दर भटक रहे है। घुटकू, करगीखुर्द, राशि गांव, पौंसरा, लखराम आदि बचत बैंकों के खाता धारक किसान पैसे के लिये दर-दर ठोकर खा रहे हैं। अभी शासन सिर्फ सेमरताल बचत बैंक का ही स्पेशल आडिट करवा पाया है और दोषियों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई करवा दिया है। गौरतलब है कि किसानों को खाद, बीज व अन्य ऋण लेने के लिये गांव से शहर न आना पड़े इस उद्देश्य से शासन ने आरबीआई के दिशा-निर्देशानुसार जिले के लगभग 25 सेवा सहकारी समितियों में बचत बैंक संचालित करवाया। कुछ जगहों पर बचत बैंक, लाभ में भी है और अच्छे से संचालित किये जा रहे हैं, लेकिन करीब आधा दर्जन बचत बैंकों के ग्राहक किसान अपने ही पैसे के लिये भटक रहे हैं और संचालक मण्डल व प्रबंधकों द्वारा मनमानी कर जमा राशि का दूरुपयोग किया जा रहा है। घुटकू व रानीगांव के किसान भी गबन से पीडि़त है और करोड़ों रूपये दोनों बचत बैंक में किसानों के जमा हैं लेकिन किसानों को राशि नहीं मिल पा रहा है। इसी प्रकार पौंसरा, चपोरा, करगीखुर्द व लखराम में लाखों रूपये का अंतर है। शासन इन बचत बैंकों का भी स्पेशल आडिट करवाया जा रहा है। शासन का दावा है कि दोषियों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई होगी। बचत बैंक   गड़बड़ी सेमरताल     1.50 करोड़ घुटकू     2 करोड़ पौंसरा     10 लाख लखराम     3 लाख करगीखुर्द     7 लाख कुल     6 करोड़ 10 लाख बचत बैंकों का खाता जिला सहकारी बैंक में जिले में संचालित कई बचत बैंकों के संचालक मण्डल व प्रबंधकों को मनमानी का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है और उनके द्वारा जमा राशि उनको ही नहीं मिल पा रहा है।  किसान यही समझते हैं कि हमारा पैसा बचत बैंक मेंं जमा है क्योंकि किसानों का खाता बचत बैंक में होता है और बचत बैंक का खाता जिला सहकारी बंैक में होता है, चूंकि बचत बैंक, सहकारी बैंक के एक ग्राहक के समान होता है और बचत बैंक के संचालक मण्डल के प्रस्ताव के अनुसार रूपये दे देते हैं लेकिन आहरण किये गये राशि को किसे और कितना दिया जाता है इसका लेखा-जोखा बचत बैंक प्रबंधक व संचालक मण्डल के अध्यक्ष क पास होता है। लेकिन कई बचत बैंकों में इस प्रकार का कोई पुख्ता दस्तावेज ही नहीं है। सेमरताल बैंक गबन का एक आरोपी गिरफ्तार, पांच फरार लगातार आंदोलन, घेराव व अर्जी से आखिरकार सेमरताल बचत बैंक में जमा राशि का गबन करने वाले प्रबंधक सहित आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ कोनी थाना में धारा 409, 406, 408 व 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया अब तक प्रबंधक बलदेव धीवर के अलावा किसी अन्य आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। सेवा सहकारी समिति सेमरताल में संचालित बचत बैंक में खाता धारक किसानों को अपनी ही जमा पूंजी नहीं मिल पा रही, जिसकी शिकायत किसान कई बार शासन के उच्चाधिकारियों से किये लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही थी किसान उग्र हो गये और धरना प्रदर्शन कर आंदोलन चलाने लगे आखिरकार प्रशासन ने स्पेशल आडिट करा दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया, जिसमें आरोपियों बलदेव धीवर प्रबंधक बचत बैंक अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मनिन्द्र सिंह ठाकुर तत्कालीन ब्रांच मैनेजर जिला सहकारी बैंक सरकंडा शाखा सीताराम साहू, मीनू साहू, उपाध्यक्ष सेवा सहकारी समिति सेमरताल राजकुमार साहू, सुपरवाईजर नारायण पाठक के खिलाफ धारा 409 406, 408, 120 बी के तहत् अपराध दर्ज किया गया है, फिलहाल प्रबंधक बलदेव धीवर के छोड़ अन्य आरोपी फरार है। किसानों की जमा राशि में गड़बड़ी करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे जिला सहकारी बैंक के सीईओ अभिषेक तिवारी ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए तत्परता दिखाई और सेमरताल बचत बैंक गबन के आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई हो पाई। श्री तिवारी का कहना है कि अभी अन्य बचत बैंक का स्पेशल आडिट जोरों से किया जा रहा है, परिणाम जल्द आयेंगे और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।


अपनी राय दें