• लोकतंत्र में विकास के लिए होते हैं चुनाव : शिवराज

    सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में मंगलवार को जनसभाओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास का संकल्प दोहराते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव विकास के लिए होते हैं, मैहर का विकास भाजपा की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री चौहान ने मैहर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को चुनावी सभाओं में कहा कि प्रदेश से लेकर केंद्र की सरकार विकास के कार्य में लगी है। प्रदेश में भाजपा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। मैहर क्षेत्र का समुचित विकास हो, इसलिए भाजपा के प्रत्याशी नारायण प्रसाद त्रिपाठी को जिताएं। ...

    सीएम ने कहा, मैहर का विकास भाजपा की प्राथमिकता 

    सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में मंगलवार को जनसभाओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास का संकल्प दोहराते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव विकास के लिए होते हैं, मैहर का विकास भाजपा की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री चौहान ने मैहर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को चुनावी सभाओं में कहा कि प्रदेश से लेकर केंद्र की सरकार विकास के कार्य में लगी है। प्रदेश में भाजपा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। मैहर क्षेत्र का समुचित विकास हो, इसलिए भाजपा के प्रत्याशी नारायण प्रसाद त्रिपाठी को जिताएं।  उन्होंने कहा कि महिलाओं को नगर निगम चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण, लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान एवं निकाह योजना, सरकारी नौकरी में महिलाओं को आरक्षण सहित बेटियों एवं महिलाओं के हित में प्रदेश सरकार ने अनेक निर्णय लेकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम किया है। महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान, तरक्की और सशक्तीकरण में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि 2003 के पूर्व मध्यप्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था। कांग्रेस के राज में सड़कों की जगह गड्ढे मिलते थे। कांग्रेस ने 50 सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद बिजली, सड़क, पानी जैसी आधारभूत सुविधाओं के लिए जनता को तरसाया, वहीं भाजपा सरकार ने अटल ज्योति अभियान से 24 घंटे बिजली, हर खेत को पानी, 90 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण कर प्रदेश के हर तबके को तरक्की के अवसर उपलब्ध कराकर उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधोसंरचना का विकास किया गया है। इससे निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश आकर्षण का केंद्र बना है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंचन क्षमता का विस्तार किया गया है। इससे प्रदेश में उत्पादन क्रांति सफल हुई। भाजपा सरकार की सफल नीतियों का परिणाम है कि मध्यप्रदेश ने विकास दर 12 प्रतिशत और कृषि विकास दर 24़ 99 प्रतिशत प्राप्त कर देश के अग्रिम विकसित राज्यों में सम्मिलित हो गया है।  चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा। इसके लिए गरीबों को एक रुपये गेहूं दो रुपये किलो चावल तथा एक रुपये किलो आयोडीन युक्त नमक देकर गरीबों की दो जून की रोटी का इंतजाम किया है। गरीबों को नि:शुल्क दवाएं, गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज, नि:शुल्क जांचें आदि हर प्रकार की सुविधा सरकार दे रही है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद किसान, मजदूरों को पिछड़ेपन में रखकर उन्हें वोट बैंक बनाए रखा। 18 प्रतिशत ब्याज ने किसानों की कमर तोड़ी। भाजपा ने सत्ता में आने के बाद बिना ब्याज में कर्ज देकर किसानों को खुशहाल बनाने का संकल्प लिया, जिससे किसान अपनी खेती को लाभ का धंधा बना सके। 


अपनी राय दें