• महिला गोल्फ : चौथे चरण के लिए तैयार हैं नेहा

    कोलकाता ।​ साल भर के अंतराल के बाद पहला खिताब जीत भारत की अनुभवी गोल्फ खिलाड़ी नेहा त्रिपाठी अब बुधवार से शुरू होने वाले हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर के चौथे चरण के टूर्नामेंट में ऊंचे मनोबल के साथ उतरेंगी। यहां टालीगंज गोल्फ क्लब में 10 से 12 फरवरी के बीच होने वाली छह लाख ईनामी प्रतियोगिता में 17 पेशेवर और एकमात्र गैर पेशेवर खिलाड़ी त्वेशा मलिका हिस्सा लेंगी।...

    कोलकाता ।​ साल भर के अंतराल के बाद पहला खिताब जीत भारत की अनुभवी गोल्फ खिलाड़ी नेहा त्रिपाठी अब बुधवार से शुरू होने वाले हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर के चौथे चरण के टूर्नामेंट में ऊंचे मनोबल के साथ उतरेंगी। यहां टालीगंज गोल्फ क्लब में 10 से 12 फरवरी के बीच होने वाली छह लाख ईनामी प्रतियोगिता में 17 पेशेवर और एकमात्र गैर पेशेवर खिलाड़ी त्वेशा मलिका हिस्सा लेंगी। पिछले सप्ताह नेहा ने तीन शॉट के अंतर से श्वेता गलांडे को पछाड़ते हुए खिताबी जीत हासिल की थी और अब वह चौथे चरण के टूर्नामेंट में अपनी जीत के क्रम को आगे बढ़ाने का लक्ष्य लेकर उतरेंगी। नेहा इस समय हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में छठे स्थान पर मौजूद हैं। नेहा के सामने हालांकि स्मृति मेहरा, किरन माथारू और शर्मिला निकोलेट जैसी दिग्गज खिलाड़ियों की चुनौती होगी। इंग्लैंड की किरन अब तक अपनी प्रतिभा के अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं और निश्चित तौर पर वह इसमें सुधार लाने की कोशिश करेंगी। किरन मौजूदा सत्र में 2,65,600 रुपये की इनामी राशि अर्जित कर मेरिट लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। अब तक हुए तीन चरणों के टूर्नामेंट में वह दो बार उप-विजेता रहीं। कोलकाता की ही स्मृति भी अब तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं, हालांकि उनके अनुभव को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह कहीं से भी मैच को पलटने की दमखम रखती हैं। बेंगलुरू की शर्मिला ने पिछले सप्ताह तीसरे चरण के टूर्नामेंट से घरेलू सत्र की शुरुआत की, जहां वह पांचवें स्थान पर रहीं। पहले टूर्नामेंट से निश्चित तौर पर उनके हाथ खुल चुके होंगे और वह यहां बेहतर करेंगी। चंडीगढ़ की सानिया शर्मा और पुणे की श्वेता गलांडे से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। मेरिट लिस्ट में शीर्ष पर मौजूद दिल्ली की वाणी कपूर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में व्यस्तता के चलते यहां हिस्सा नहीं ले पाएंगी। तीसरे चरण में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था।


अपनी राय दें