• हांगकांग में दंगाइयों से झड़प, 48 पुलिसकर्मी घायल

    हांगकांग । हांगकांग में सोमवार देर शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक हांगकांग पुलिस और करीब 300 दंगाइयों के बीच हिंसक झड़प हुई। पुलिस ने 24 दंगाइयों को गिरफ्तार किया। इस संघर्ष या झड़प में 48 पुलिस अधिकारी घायल हो गए। हांगकांग के व्यस्तम व्यावसायिक जिले मोंग कोक में संघर्ष उस वक्त शुरू हुआ, जब कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने वहां अवैध रूप से काम कर रहे हॉकरों को काम बंद करने के लिए कहा और अवैध हॉकर इसका विरोध करते हुए उनसे भिड़ गए। यह संघर्ष करीब डेढ़ घंटे चला। ...

    हांगकांग । हांगकांग में सोमवार देर शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक हांगकांग पुलिस और करीब 300 दंगाइयों के बीच हिंसक झड़प हुई। पुलिस ने 24 दंगाइयों को गिरफ्तार किया। इस संघर्ष या झड़प में 48 पुलिस अधिकारी घायल हो गए। हांगकांग के व्यस्तम व्यावसायिक जिले मोंग कोक में संघर्ष उस वक्त शुरू हुआ, जब कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने वहां अवैध रूप से काम कर रहे हॉकरों को काम बंद करने के लिए कहा और अवैध हॉकर इसका विरोध करते हुए उनसे भिड़ गए। यह संघर्ष करीब डेढ़ घंटे चला। इस दौरान दंगाइयों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और अन्य देसी हथियारों से हमला किया, जिसके चलते पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं। हांगकांग के मुख्य कार्यकारी लिउंग चुनयिंग ने दंगाइयों के इस बर्ताव की निंदा की।


अपनी राय दें