• मुंगेली के दो युवकों ने गृहसचिव के बेटे की रकम उड़ाई, गिरफ्तार

    मुंगेली ! दिल्ली के गृह सचिव के बेटे का एटीएम नम्बर पूछकर उसके बैंक एकाउंट से 85 हजार रूपए निकाल लेने वाले मुंगेली के दो युवकों को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने आज दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अपने साथ दिल्ली ले गई। साइबर क्राइम की घटना पूरे देश में हो रही है। ...

        एटीएम कार्ड का नम्बर पूछकर निकाली थी रकम     दिल्ली पुलिस की टीम ने दबोचा मुंगेली !   दिल्ली के गृह सचिव के बेटे का एटीएम नम्बर पूछकर उसके बैंक एकाउंट से 85 हजार रूपए निकाल लेने वाले मुंगेली के दो युवकों को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने आज दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अपने साथ दिल्ली ले गई। साइबर क्राइम की घटना पूरे देश में हो रही है। अब तो गृह सचिव के परिवार को नहीं बख्शा जा रहा र्है। अपने को बैंक अधिकारी बता मुंगेली के दो युवकों ने दिल्ली के गृह सचिव के बेटे अक्षय गोयल को फोन किया और एटीएम नम्बर हासिल करके उसके बैंक खाते से 85 हजार रुपए निकाल लिए। घटना की रिपोर्ट दिल्ली के सरोज नगर थाने में 19 जनवरी को दर्ज कराई गई थी। दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस ने जांच में पाया कि मुंंगेली के दो युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। दिल्ली पुलिस साइबर सेल की मदद से सोमवार को मुंगेली पहुंची और हीरालाल वार्ड निवासी सुनील पाण्डेय पिता घनश्याम पाण्डे और सुभाष वार्ड मुंगेली निवासी विक्की सोनी पिता संतोष सोनी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए अपने साथ दिल्ली ले गई। दोनों के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


अपनी राय दें