• आस्ट्रेलिया को 55 रनों से मात देकर, न्यूजीलैंड ने किया श्रृंखला पर कब्जा

    हेमिल्टन | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सोमवार को सेडॉन पार्क में खेले गए कम स्कोर वाले बेहद रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया को 55 रनों से मात दे दी। किवी टीम ने इसके साथ ही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला पर 2-1 से कब्जा कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई...

    हेमिल्टन | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सोमवार को सेडॉन पार्क में खेले गए कम स्कोर वाले बेहद रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया को 55 रनों से मात दे दी। किवी टीम ने इसके साथ ही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला पर 2-1 से कब्जा कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालांकि आस्ट्रेलियाई टीम इस छोटे से लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई और 43.4 ओवर में 191 रनों पर ढेर हो गई। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। किवी टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुपटिल (59) और करियर का आखिरी एकदिवसीय खेलन उतरे ब्रैंडन मैक्लम (47) ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़ डाले। मैक्लम अपने अंतिम एकदिवसीय मैच में अर्धशतक बनाने से तीन रन से चूक गए और मिशेल मार्श का शिकार बने। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर मैक्लम ने आक्रामक खेल दिखाया और महज 27 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे केन विलियमसन (18) हालांकि ज्यादा देर गुपटिल का साथ नहीं दे सके। विलियमसन के पीछे-पीछे गुपटिल भी 131 के कुल स्कोर पर जॉन हेस्टिंग्स को कैच थमा पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 61 गेंदों का सामना किया और चार चौके और तीन छक्के लगाए। मध्य क्रम में ग्रांट इलियट (50) ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। शेष कोई बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका। किवी टीम के अंतिम पांच बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके और पूरी टीम 45.3 ओवरों में पवेलियन लौट गई। आस्ट्रेलिया की तरफ से मार्श ने तीन विकेट लिए। जोस हाजलेवुड, हेस्टिंग्स, बोलैंड को दो-दो विकेट मिले, जबकि जाम्पा को एक विकेट मिला। दूसरे एकदिवसीय में जीत हासिल करने वाली आस्ट्रेलियाई टीम छोटे लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली लेकिन मध्य क्रम और निचले क्रम की विफलता के कारण टीम मैच हार गई। उस्मान ख्वाजा (44) और डेविड वार्नर (16) ने पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। वार्नर को डग ब्रेसवेल ने पवेलियन भेजा। ख्वाजा भी 75 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान स्टीवन स्मिथ (21) पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह भी 94 के कुल स्कोर पर इश सोढ़ी का शिकार हो गए। स्कोरबोर्ड में अभी एक रन भी नहीं जुड़ा था कि ग्लेन मैक्सवेल को सोढ़ी ने शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज कर कंगारुओं की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। टीम का भार जॉर्ज बैले (33) और मिशेल मार्श (41) पर था। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी भी की। लेकिन यह जोड़ी किवी टीम के सामने और खतरा पैदा कर पाती इससे पहले ही मैट हेनरी ने बैले को बोल्ड कर टीम को फिर से मैच में वापस ला खड़ा किया। इसके बाद मार्श भी 164 के कुल स्कोर पर हेनरी का शिकार हुए। मार्श का आउट होना विवाद का कारण बना। हेनरी ने मार्श को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया लेकिन उन्होंने अंपयार से आउट की अपील नहीं की और कीवी टीम जश्न मनाने लगी। दोनों अंपायरों ने बाद में फैसला तीसरे अंपायर पर छोड़ दिया जिन्होंने मार्श को आउट करार दिया। इसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम के विकेट एक-एक कर गिरने लगे और पूरी टीम 43.4 ओवरों में 191 रनों पर पवेलियन लौट गई। न्यूजीलैंड के लिए हेनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। कोरी एंडरसन और इश सोढ़ी को दो-दो विकेट मिले। एडम मिलने और ब्रेसवेल को एक-एक विकेट मिला जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। कीवी टीम ने मैच के साथ श्रृंखला जीत कप्तान मैक्लम को विजयी विदाई दी। दो विकेट लेने वाले सोढ़ी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


अपनी राय दें