• चीन में स्वरोजगार, निजी कंपनियों ने एक तिहाई रोजगारों का सृजन किया

    बीजिंग। स्वरोजगार करने वाले लोगों व निजी कंपनियों ने चीन में एक तिहाई रोजगारों का सृजन किया है। स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर इंडस्ट्री एंड कॉमर्स (एसएआईसी) ने यह जानकारी दी। एसएआईसी ने एक अध्ययन में दर्शाया कि शहरी इलाकों में लगभग 90 फीसदी रोजगार स्वरोजगार करने वाले लोगों तथा निजी कंपनियां प्रदान कर रही हैं।...

    बीजिंग। स्वरोजगार करने वाले लोगों व निजी कंपनियों ने चीन में एक तिहाई रोजगारों का सृजन किया है। स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर इंडस्ट्री एंड कॉमर्स (एसएआईसी) ने यह जानकारी दी। एसएआईसी ने एक अध्ययन में दर्शाया कि शहरी इलाकों में लगभग 90 फीसदी रोजगार स्वरोजगार करने वाले लोगों तथा निजी कंपनियां प्रदान कर रही हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, साल 2015 के अंत तक स्वरोजगार करने वाले लोगों ने 11.68 करोड़ रोजगारों का सृजन किया, जो साल 2011 के 47 फीसदी से कहीं अधिक है, जबकि निजी कंपनियों ने लगभग 16.39 करोड़ रोजगारों का सृजन किया, जो साल 2011 से 58 फीसदी अधिक है। देश की व्यापार प्रबंधन प्रणाली, 2014 में सुधार की शुरुआत के बाद दोनों क्षेत्रों में तेजी से वृद्धि व ज्यादा से ज्यादा रोजगारों का सृजन किया जा रहा है। एसएआईसी के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2015 के अंत तक स्वरोजगार करने वाले लोगों की संख्या 5.408 करोड़ थी, जबकि साल 2011 में यह आंकड़ा 3.756 करोड़ था, जो 44 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है। इस अवधि में निजी कंपनियों की संख्या लगभग दोगुनी होकर 1.908 करोड़ हो गई। 


अपनी राय दें