• वयोवृद्ध वामपंथी नेता अशोक घोष की हालत नाजुक

    कोलकाता । गंभीर रूप से बीमार चल रहे ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के दिग्गज नेता अशोक घोष की हालत शनिवार को भी नाजुक बनी रही और वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं। अस्पताल अधीक्षक पार्थो भट्टाचार्य ने बताया, "वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं। उनकी हालत स्थिर, लेकिन अब भी नाजुक बनी हुई है।"...

    कोलकाता । गंभीर रूप से बीमार चल रहे ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के दिग्गज नेता अशोक घोष की हालत शनिवार को भी नाजुक बनी रही और वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं। अस्पताल अधीक्षक पार्थो भट्टाचार्य ने बताया, "वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं। उनकी हालत स्थिर, लेकिन अब भी नाजुक बनी हुई है।" डॉक्टर ने कहा, "उनका हीमोडायलसिस का पहला सत्र शुक्रवार को किया गया था। उन्हें अब भी ब्रॉड स्पेक्ट्रम एंटी बायोटिक्स दवाओं पर रखा गया है।"पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा के सबसे वरिष्ठ नेता 94 वर्षीय घोष को मंगलवार को निचले श्वसन तंत्र में संक्रमण के कारण अस्पताल में दाखिल कराया गया था।घोष दशकों तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गठित पार्टी की पश्विम बंगाल इकाई के सचिव रहे हैं।


अपनी राय दें