• कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता में 300 अधिकारी-कर्मचारी रोहतक में दिखाएंगे दम

    रोहतक । रोहतक के राजीव गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में देशभर के 300 खिलाड़ी जुटेंगे। यहां अखिल भारतीय सिविल सेवाएं खेल प्रतियोगिता होगी। 16 से 18 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता होगी। हुडा के संपदा अधिकारी महेंद्रपाल ने बताया कि स्पर्धा में देशभर के अधिकारी और कर्मचारी जोर आजमाइश करेंगे। सभी विभागाध्यक्षों की बैठक में अधिकारी ने कहा कि आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियां गठित कर काम किया जाएगा। कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के पहुंचने की भी उम्मीद है। बैठक में जिला खेल अधिकारी ओमपति मल्हान, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह भी मौजूद रहे।...

     रोहतक । रोहतक के राजीव गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में देशभर के 300 खिलाड़ी जुटेंगे। यहां अखिल भारतीय सिविल सेवाएं खेल प्रतियोगिता होगी। 16 से 18 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिता होगी। हुडा के संपदा अधिकारी महेंद्रपाल ने बताया कि स्पर्धा में देशभर के अधिकारी और कर्मचारी जोर आजमाइश करेंगे। सभी विभागाध्यक्षों की बैठक में अधिकारी ने कहा कि आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियां गठित कर काम किया जाएगा। कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के पहुंचने की भी उम्मीद है। बैठक में जिला खेल अधिकारी ओमपति मल्हान, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह भी मौजूद रहे।


अपनी राय दें