• दिल्ली उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को स्कूली बच्चे की मौत में साजिश का संदेह

    नई दिल्ली । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को, यहां एक निजी स्कूल में हुई एक बच्चे की मौत के मामले में साजिश का संदेह जाहिर किया। उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी को अपह्रान 12.30 बजे दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित रयान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की पहली कक्षा के छात्र दिव्यांश काकरोरा की स्कूल के एक सेप्टिक टैंक में गिरकर मौत हो गई थी।...

    दिल्ली : सिसोदिया को स्कूली बच्चे की मौत में साजिश का संदेह

     


    नई दिल्ली । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को, यहां एक निजी स्कूल में हुई एक बच्चे की मौत के मामले में साजिश का संदेह जाहिर किया। 30 जनवरी को अपह्रान 12.30 बजे दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित रयान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की पहली कक्षा के छात्र दिव्यांश काकरोरा की स्कूल के एक सेप्टिक टैंक में गिरकर मौत हो गई थी। सिसोदिया ने कहा, "रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र दिव्यांश काकरोरा के माता-पिता ने अपने बेटे के साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका जताई है। उनकी इस बात को नजरअंदाज कर दिया गया। यह सब उसकी मौत में किसी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। कोई स्कूल इतना गैर जिम्मेदार कैसे हो सकता है।" मृतक बच्चे के माता-पिता ने दावा किया था कि उनका बच्चा नंगे बदन मिला था और उसके कपड़े उन्हें नहीं मिले। दिल्ली सरकार ने इस मामले की दंडाधिकारी से जांच कराने के आदेश दिए हैं और शहर के सभी स्कूलों को एक महीने के भीतर एक सुरक्षा रपट तैयार करने के भी आदेश दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को स्कूल की प्रधानाध्यापक संध्या साबू और स्कूल के चार अन्य कर्मचारियों को लापरवाही के कारण मौत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।

अपनी राय दें