• बेंगलुरू में निजी विश्वविद्यालय का कुलपति दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

    बेंगलुरू । कर्नाटक की राजधानी स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के कुलपति को 33 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) एम.बी.बोरेनगैया ने शनिवार को कहा, "हमने मधुकर जी. अंगुर को शुक्रवार रात पीड़िता की मां की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि उनकी बेटी का काफी समय से यौन उत्पीड़न किया जा रहा था।" तलाकशुदा अंगुर (55) अलायंस युनिवर्सिटी के कुलपति हैं, जिसकी स्थापना साल 2010 में हुई थी और यह शहर के दक्षिणी इलाके अनेकल में स्थित है। ...

     

     


    बेंगलुरू । कर्नाटक की राजधानी स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के कुलपति को 33 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) एम.बी.बोरेनगैया ने शनिवार को कहा, "हमने मधुकर जी. अंगुर को शुक्रवार रात पीड़िता की मां की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि उनकी बेटी का काफी समय से यौन उत्पीड़न किया जा रहा था।" तलाकशुदा अंगुर (55) अलायंस युनिवर्सिटी के कुलपति हैं, जिसकी स्थापना साल 2010 में हुई थी और यह शहर के दक्षिणी इलाके अनेकल में स्थित है।  बोरैनगैया ने कहा, "पीड़िता आरोपी की भांजी है, जो युनिवर्सिटी के प्रशासनिक विभाग में साल 2011 से कार्यरत है। उसकी मां द्वारा दायर शिकायत के आधार पर हम उनसे और उनके परिवार से पूछताछ कर रहे हैं।" लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक, पीड़िता व आरोपी के बीच बीते दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, क्योंकि अंगुर ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में वह मुकर गया। अधिकारी के मुताबिक, "पीड़िता की मां ने कहा कि उनकी बेटी अवसादग्रस्त हो गई है और उसकी काउंसलिंग हो रही है।" आरोपी ने पीड़िता को पुलिस में शिकायत न करने और उसके परिवार को बेनकाब करने की धमकी दी थी।

अपनी राय दें