• बिहार : जेल में छापेमारी, सीएफएल मोबाइल सहित 3 मोबाइल बरामद

    मुंगेर । बिहार के मुंगेर जिले के मंडल कारा (जेल) में शनिवार को की गई छापेमारी में कैदी वार्डो से एक सीएफएल मोबाइल सहित तीन मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर तथा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, जेल से रंगदारी मांगने की शिकायत के बाद शनिवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) एल़ एऩ शर्मा के नेतृत्व में जेल में छापा मारा गया। ...

    मुंगेर । बिहार के मुंगेर जिले के मंडल कारा (जेल) में शनिवार को की गई छापेमारी में कैदी वार्डो से एक सीएफएल मोबाइल सहित तीन मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर तथा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, जेल से रंगदारी मांगने की शिकायत के बाद शनिवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) एल़ एऩ शर्मा के नेतृत्व में जेल में छापा मारा गया।  इस दौरान मिले एक सीएएफएल बल्ब को देख पुलिस अधिकारी चकित रह गए। कैदी वार्ड में जुगाड़ तकनीक से सीएफएल बल्ब में ही मोबाइल फोन असेंबल कर रखा गया था। इस बल्ब में स्पीकर से लेकर की पैड तक मौजूद था। फोन का उपयोग करने के बाद इसे होल्डर में लगा दिया जाता था। एसडीपीओ शर्मा ने बताया कि कैदी वार्डो से सीएफएल मोबाइल सहित तीन मोबाइल, दो मोबाइल चार्जर, सिगरेट और गांजा के पैकेट सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।


अपनी राय दें