• आतंकवाद पर अापसी सहयोग की जरुरत-अंसारी

    विशेष विमान से ! उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज कहा कि आतंकवाद को रोकने के लिये विभिन्न देशों के बीच आपसी सहयोग की जरुरत है। ब्रुनेई और थाईलैंड की पांच दिवसीय यात्रा कर वापस लौट रहे श्री अंसारी ने संवाददाताओं से कहा '' प्रत्येक देश आतंकवाद को झेल रहे हैं। ...

    विशेष विमान से !   उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज कहा कि आतंकवाद को रोकने के लिये विभिन्न देशों के बीच आपसी सहयोग की जरुरत है। ब्रुनेई और थाईलैंड की पांच दिवसीय यात्रा कर वापस लौट रहे श्री अंसारी ने संवाददाताओं से कहा '' प्रत्येक देश आतंकवाद को झेल रहे हैं। सभी बहसों में आतंकवाद एक प्रमुख विषय होता है एवं हरेक का मुख्य एजेंडा आतंकवाद है।'' थाईलैंड दौरे पर आधारित प्रश्न के जवाब उप राष्ट्रपति ने कहा कि उनका यह दौरा दोनों देशों के बीच निवेश के नये अवसरों को खोला है। ब्रनेई के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह देश आसियान का एक महत्वपूर्ण सदस्य है और भारत का उर्जा आपूर्तिकर्ता भी है। ब्रनेई में भारत की ओर से उर्वरक उत्पादन ईकाई लगाने के मसले पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। यह दोनों देशों के लिये लाभप्रद है और इससे रोजगार के अवसर बढ़ेगें। समुद्री सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जहां भारत और थाईलैंड के समान हित हैं।


अपनी राय दें