• जांबाज प्रतिभा को जीएम अवार्ड, ट्रेन चलाकर सभी का दिल जीत लिया

    बिलासपुर ! नक्सली क्षेत्र में पहली बार एक महिला रेलवे कर्मचारी ने साहस का परिचय देते हुए दल्लीराजहरा से लेकर गदुल तक ट्रेन चलाकर सभी का दिल जीत लिया। भिलाई में पदस्थ लोको पायलट प्रतिभा बंसोड को आज जीएम अवार्ड से सम्मानित किया गया। जीएम कार्यालय में सीपीआरओ दर्शनीता बी.अहलुवालिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए...

     बिलासपुर !   नक्सली क्षेत्र में पहली बार एक महिला रेलवे कर्मचारी ने साहस का परिचय देते हुए दल्लीराजहरा से लेकर गदुल तक ट्रेन चलाकर सभी का दिल जीत लिया। भिलाई में पदस्थ लोको पायलट प्रतिभा बंसोड को आज जीएम अवार्ड से सम्मानित किया गया। जीएम कार्यालय में सीपीआरओ दर्शनीता बी.अहलुवालिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिलासपुर रेलवे जोन की पहली महिला पायलेट प्रतिभा बंसोड पति सिद्धार्थ बंसोड का परिचय कराया महिला लोको पायलेट प्रतिभा बंसोड़ ने 1998 में रेलवे में अतिरिक्त लोको पायलेट के रुप में नौकरी प्रारंभ की थी। 18 साल की सेवा के दौरान प्रतिभा ने पहली बार नक्सली क्षेत्र में पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया। 1 फरवरी को दल्लीराजहरा से लेकर गुदुम तक नक्सली क्षेत्र में ट्रेन का परिचालन करने के लिए जीएम सत्येन्द्र कुमार ने महिला लोको पायलेट प्रतिभा को सम्मानित किया। सीपीआरओ दर्शनीता का कहना है कि प्रतिभा ने जो कार्य कर दिखाया वह तारीफ के काबिल है। सीपीआरओ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बिलासपुर रेलवे जोन के साफ सुथरा स्टेशन की तस्वीर भेजने पर पुरस्कार की घोषणा की गई है। 31 मार्च को सर्वश्रेष्ठ तस्वीर भेजने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा रेलवे ने आमजनों को जोडऩे के लिए एसईसीआर का ट्वीटर एकांउंट प्रांरभ किया है। ट्वीटर एकाउंट पर अच्छी तस्वीर भेजने के अलावा सुझाव भी मांगा गया है एवं रेलवे में खेल को बढ़ावा देने के लिए एस्ट्रोटर्फ मैदान जल्द तैयार होगा 8 करोड़ की लागत से हॉकीका मैदान बनेगा।


     

अपनी राय दें