• युगांडा फुटबाल संघ के 3 अधिकारी निलंबित

    कंपाला (युगांडा) ! युगांडा फुटबाल महासंघ (एफयूएफए) ने एक खिलाड़ी को अवैध तरीके से म्यांमार के क्लब को ट्रांसफर करने के कारण तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को एफयूएफए के प्रवक्ता अहमद हुसैन के हवाले से कहा कि जोसेफ मपांडे मबोलिंबो के ट्रांसफर में ये अधिकारी गड़बड़ी में संलिप्त पाए गए।...

    कंपाला (युगांडा) !   युगांडा फुटबाल महासंघ (एफयूएफए) ने एक खिलाड़ी को अवैध तरीके से म्यांमार के क्लब को ट्रांसफर करने के कारण तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को एफयूएफए के प्रवक्ता अहमद हुसैन के हवाले से कहा कि जोसेफ मपांडे मबोलिंबो के ट्रांसफर में ये अधिकारी गड़बड़ी में संलिप्त पाए गए। हुसैन ने कहा, "एफयूएफ इथिक्स एंड इंटिग्रीटि कमिटी ने एससी वाइपर्स के खिलाड़ी के अवैध ट्रांसफर में संलिप्त थाड्यूस कितांडवे, हारुनाह क्योबे और रिचर्ड सेमांडा नांदिगोबे को 90 दिनों के लिए सभी फुटबाल गतिविधियों से निलंबित कर दिया है।" वाइपर्स के लिए खेलने वाले मबोलिंबो युगांडा की राष्ट्रीय टीम के लिए अफ्रीका नेशंस चैम्पियनशिप-2014 में खेल चुके हैं। मबोलिंबो ने कथित तौर पर इसी महीने वाइपर्स छोड़कर म्यांमार नेशनल लीग के क्लब होराइजोन एफसी से करार कर लिया है। हुसैन ने बताया कि तीनों अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।


अपनी राय दें