ADVERTISEMENT
  • मालदा में राजनीतिक रोटियां सेंक रही है भाजपा: कांग्रेस

    नयी दिल्ली ! कांग्रेस ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह पश्चिम बंगाल के मालदा की घटना को लेकर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है लेकिन कानून व्यवस्था के मामले में राज्य सरकार की भी ढिलायी है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि जहां-जहां चुनाव होता है...

    नयी दिल्ली !  कांग्रेस ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह पश्चिम बंगाल के मालदा की घटना को लेकर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है लेकिन कानून व्यवस्था के मामले में राज्य सरकार की भी ढिलायी है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि जहां-जहां चुनाव होता है वहां भाजपा साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण का प्रयास करती है। चाहे अयोध्या का मामला हो, मुजफ्फरनगर का हो और अब मालदा का। भाजपा वहां अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सभी को संयम दिखाने की जरूरत है और राजनीतिक दलों को भी स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिये। उल्लेखनीय है कि मालदा के कलियाचक में तीन जनवरी को हुई हिंसा में तथ्यों का पता लगाने के लिये भाजपा ने एक तीन सदस्यीय दल भेजा था लेकिन उसे रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। श्री सिंघवी ने कहा कि कानून व्यवस्था का मामला राज्य सरकार के अधीन आता है और यह उसे ही तय करना होता है कि किसी व्यक्ति या टीम को घटनास्थल पर जाने देना है या नहीं। कांग्रेस प्रवक्ता ने साथ ही कहा कि राज्य सरकार भी कानून व्यवस्था की स्थिति को ठीक ढंग से नहीं संभाल पायी।

ADVERTISEMENT

अपनी राय दें