• विश्वविद्यालय आजम की 'प्राइवेट फैक्ट्री' हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अब्दुल सलाम ने मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को आजम की 'प्राइवेट फैक्ट्री' करार देते हुए हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है।...

    लखनऊ !   उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अब्दुल सलाम ने मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को आजम की 'प्राइवेट फैक्ट्री' करार देते हुए हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने एक पत्र लिखकर इसकी शिकायत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी की है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि सरकारी, गरीब किसानों और कस्टोडियन की जमीन छीनकर व्यक्तिगत लाभ के मकसद से बनवाए गए इस विश्वविद्यालय की जांच हो। उन्होंने आरोप लगाया है कि ट्रस्ट में आजम खां के परिवार के लोग हैं और विश्वविद्यालय में सरकारी पैसा लगाया गया है। अपने पत्र में अब्दुल सलाम ने कहा है कि आजम खां किसी के भी हमदर्द नहीं हैं, लेकिन हजारों हजार करोड़ रुपये के मालिक हैं। जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि सत्ता के दबाव में अपने और अन्य विभागों के अधिकारियों पर दबाव डालकर करोड़ों रुपये जौहर ट्रस्ट में जमा किया है। उन्होंने विदेशों से करोड़ों रुपये एकत्र किए हैं। उन्होंने कहा है कि जौहर विश्वविद्यालय परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बनी झील से जनता को कोई फायदा नहीं है। विश्वविद्यालय जाने के लिए आजम ने अपने आवास से फ्लाईओवर का निर्माण कई सौ करोड़ रुपये से करवाया। सलाम ने यह भी आरोप लगाया है कि आजम अपने आवास को खूबसूरत बनवाने के लिए पास में स्थित जिला कारागार को हटवा रहे हैं। उन्होंने अपना पत्र राष्ट्रपति के अलावा गृह मंत्रालय, प्रधानमंत्री, राज्यपाल को भी भेजा है।


अपनी राय दें