• चीन का नत्थी वीजा अवैध घोषित, सलाह जारी

    भारत ने चीन के दूतावास और वाणिज्य दूतावासों से जम्मू एवं कश्मीर तथा अरूणाचल प्रदेश के ...

    नई दिल्ली !  भारत ने चीन के दूतावास और वाणिज्य दूतावासों से जम्मू एवं कश्मीर तथा अरूणाचल प्रदेश के निवासियों के लिए जारी नत्थी होने वाले वीजा को अवैध घोषित कर दिया है और चीन जाने वाले लोगों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उनका वीजा पासपोर्ट पर चिपकाया गया हो।विदेश मंत्रालय ने चीन के वीजा पर जारी एक महत्वपूर्ण यात्रा सलाह में कहा, ''पासपोर्ट पर नत्थी किए गए वीजा को देश से बाहर यात्रा करने के लिए वैध वीजा नहीं माना जाएगा।''मंत्रालय ने नई दिल्ली में चीनी दूतावास और मुंबई और कोलकाता स्थित वाणिज्य दूतावासों द्वारा हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर और अरूणाचल प्रदेश के निवासियों को अलग कागज पर वीजा देने का हवाला दिया। इस वीजा को पासपोर्ट पर चिपकाने के बजाए नत्थी किया जाता था। भारत ने यह मुद्दा चीन के साथ उच्च स्तर पर उठाया लेकिन ये गतिविधियां बंद नहीं हुर्इं। इससे भारत पासपोर्ट पर अलग से नत्थी वीजा को अवैध घोषित करने की यात्रा सलाह जारी करने को बाध्य हुआ।मंत्रालय ने कहा कि सभी भारतीय चीन की यात्रा से पहले चीनी दूतावास या वाणिज्य दूतावास से पासपोर्ट पर चिपकाने वाला वीजा सुनिश्चित कर लें जिससे उन्हें बाद में कोई असुविधा या वित्तीय नुकसान न उठाना पड़े।

अपनी राय दें