• ..अब नहीं चलेगा कोई बहाना!

    मुम्बई हमलों की बरसी से ठीक पहले आज रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने तटीय सुरक्षा पर बुलायी गयी तमाम सम्बद्ध सुरक्षा एजेंसियों की उच्च स्तरीय ...

    नयी दिल्ली !   मुम्बई हमलों की बरसी से ठीक पहले आज रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने तटीय सुरक्षा पर बुलायी गयी तमाम सम्बद्ध सुरक्षा एजेंसियों की उच्च स्तरीय बैठक में नौसेना और तटरक्षक बल से साफ शब्दों में कहा कि अब देश ऐसे और हमले बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकी दुस्साहस को विफल करने में कोई बहाना नहीं चलेगा ! उच्च पदस्थ रक्षा सूत्रों ने कहा कि बैठक में श्री एंटनी ने सख्त रूख अपनाते हुए कहा कि सरकार ने रक्षा बलों की विभिन्न जरूरतों को फास्ट ट्रैक से पूरा करने में कोई कसर नहीं रखी है और अब सैन्य बलों को अपने तंत्र को चौकस रखते हुए किसी भी आतंकवादी साजिश को विफल करने में बरती गयी कोई भी कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी ! बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार. कैबिनेट सचिव. नौसेना प्रमुख. रक्षा सचिव और तटरक्षक बल के महानिदेशक की मौजूदगी में श्री एंटनी ने कहा कि अब सभी सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे सरकार द्वारा स्वीकृत उपायों पर समयबद्ध ढंग से अमल किया जाए ! इस उच्च स्तरीय बैठक में मुम्बई हमले के बाद गठित की गयी चार संयुक्त संचालन कमानों के कामकाज की समीक्षा की गयी ! मुम्बई, विशाखापत्तनम, कोच्चिं और पोर्ट ब्लेयर में नौसेना के कमांडर इन चीफ की अगुवाई में गठित इन कमानों के तटीय राज्यों से तालमेल का ब्यौरा भी पेश किया गया !

अपनी राय दें