• भारतीय छात्रों पर हमले बर्दाशत नहीं

    आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रूड ने आज कहा कि भारत से अध्ययन के लिए आने वाले ...

     नयी दिल्ली ! आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रड ने आज कहा कि भारत से अध्ययन के लिए आने वाले छात्र हमरे मेहमान हैं तथा उनके सुरक्षित प्रवास के लिए सरकार प्रयासरत है ! भारत यात्रा पर आये श्री रूड ने आज यहां भारत के उद्योग व्यापार प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय छात्र आस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण हैं तथा हमारा  प्रयास है कि आस्ट्रेलिया में उनका प्रवास सौहार्दपूर्ण का रहे ! उन्होंने कहा कि विदेशी छात्रों की सुरक्षा के लिए हरसंभव उपाय किये जा रहे हैं ! बाद में इंडियन कौंसिल आफ वर्ल्ड अफेयर्स में व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया सरकार भारतीय छात्रों पर हुए आपराधिक हमलों को लेकर चिंतित है ! उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ! उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णुप्रकाश ने कल कहा था कि आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर भारत  चिंतित है तथा इस संबंध में उच्चस्तर पर सम्पर्क कायम किया गया है ! उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया में करीब 95 हजार भारतीय छात्र अध्ययनरत है जिनसे आस्ट्रेलिया को काफी विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है !

अपनी राय दें