• झारखंड सूखा प्रभावित राज्य घोषित

    रांची ! झारखंड सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने पूरे राज्य को सूखा प्रभावित घोषित करने का फैसला किया है और केंद्र से राहत प्रदान करने के लिए कहेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव व कैबिनेट विभाग के प्रभारी एन.एन.पांडे ने कहा, "राज्य सरकार ने समस्त राज्य को सूखा प्रभावित घोषित करने का फैसला किया है। राज्य सरकार राहत पाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष मामले को बयां करेगी।"...

    रांची !   झारखंड सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने पूरे राज्य को सूखा प्रभावित घोषित करने का फैसला किया है और केंद्र से राहत प्रदान करने के लिए कहेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव व कैबिनेट विभाग के प्रभारी एन.एन.पांडे ने कहा, "राज्य सरकार ने समस्त राज्य को सूखा प्रभावित घोषित करने का फैसला किया है। राज्य सरकार राहत पाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष मामले को बयां करेगी।" उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हालात के आकलन और राहत प्रदान करने के लिए केंद्रीय दल को आमंत्रित करेगी। इस साल बेहद कम हुई बारिश से झारखंड में खेती खासकर धान की फसल प्रभावित हुई है। राज्य कैबिनेट ने विधानसभा का सत्र 15 दिसंबर से बुलाने को लेकर सहमति जताई है, जो 22 दिसंबर को समाप्त होगा। कैबिनेट के अन्य फैसलों में विधायकों को सालाना मिलने वाले लोकल एरिया फंड में 50 लाख रुपये और बढ़ाने का फैसला किया गया है, जिसका इस्तेमाल शौचालय निर्माण में होगा। साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली महिलाओं को दो दुधारू गाय देने के प्रावधान में सब्सिडी 90 फीसदी दी जाएगी।


अपनी राय दें