• अर्जेंटीना ने जर्मनी को 3-1 से हराया

    रायपुर ! गोंजालो पिलेट के शानदार दो गोलों के दम पर अर्जेंटीना ने एफआईएच वर्ल्ड हाकी लीग फाइनल्स के पूल-बी मुकाबले में सोमवार को जर्मनी को 3-1 से हरा दिया। टूर्नामेंट में मिली इस दूसरी जीत के बाद अर्जेंटीना ग्रुप-बी की अंकतालिका में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है ...

    रायपुर !   गोंजालो पिलेट के शानदार दो गोलों के दम पर अर्जेंटीना ने एफआईएच वर्ल्ड हाकी लीग फाइनल्स के पूल-बी मुकाबले में सोमवार को जर्मनी को 3-1 से हरा दिया। टूर्नामेंट में मिली इस दूसरी जीत के बाद अर्जेंटीना ग्रुप-बी की अंकतालिका में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि जर्मनी अपनी पहली हार झेलने के बाद दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। ग्रुप-बी में हॉलैंड सात अंकों के साथ चोटी पर बरकरार है। रायपुर के नवनिर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में बेहद तेज गति से खेले गये इस मुकाबले में गोंजालो ने 17वें और 51वें मिनट में अर्जेंटीना की ओर से दो गोल दागे। पिलेट ने पहला गोल 17वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर लगाया और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी लेकिन 26वें मिनट में वेलेन निकलस ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हाफ टाइम 1-1 से बराबर रहने के बाद दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने विपक्षी टीम को एक गोल भी नहीं करने दिया। मेटियास पेरेडेस ने 50वें मिनट में अर्जेंटीना को 2-1 से आगे किया जिसके बाद गोंजालाे ने अगले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया और मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली। दोनों टीमें इसके बाद कोई गोल नहीं कर सकीं और अर्जेंटीना ने 3-1 से ही मुकाबला जीत लिया। अर्जेंटीना को अब क्वार्टरफाइनल में पूल-ए की तीसरे नंबर की टीम के साथ खेलना होगा जबकि क्वार्टरफाइनल में जर्मनी पूल-ए की दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगा।


अपनी राय दें