• केजरीवाल का जन लोकपाल विधेयक दिल्ली विधानसभा में पेश

    दिल्ली सरकार ने सोमवार को भ्रष्टाचार रोधी कानून दिल्ली जन लोकपाल विधेयक को विधानसभा में पेश कर दिया। विधानसभा में इसे पेश करते हुए उपुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक विधेयक है और इससे पहले ऐसा प्रभावी विधेयक कहीं नहीं आया।...

    नई दिल्ली, 30 नवंबर। दिल्ली सरकार ने सोमवार को भ्रष्टाचार रोधी कानून दिल्ली जन लोकपाल विधेयक को विधानसभा में पेश कर दिया।

    विधानसभा में इसे पेश करते हुए उपुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक विधेयक है और इससे पहले ऐसा प्रभावी विधेयक कहीं नहीं आया।


    विधेयक का सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया और इसके समर्थन में नारे भी लगाए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे।

    विधेयक के मुताबिक, भ्रष्टाचार में शामिल दोषी व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी और सरकारी खजाने को हुए नुकसान का पांच गुना जुर्माना भरना होगा।

अपनी राय दें