• ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ योजना तैयार कर रहे हैं मोदी

    नयी दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता और अखंडता के लिए समाज में निरंतरता तथा जागरूकता बनाए रखने की जरूरत पर बल देते हुए आज कहा कि इसके लिए वह ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का मंत्र तैयार करने की योजना पर काम कर रहे हैं और लोगों से सुझाव मांग रहे हैं।...

    नयी दिल्ली !  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता और अखंडता के लिए समाज में निरंतरता तथा जागरूकता बनाए रखने की जरूरत पर बल देते हुए आज कहा कि इसके लिए वह ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का मंत्र तैयार करने की योजना पर काम कर रहे हैं और लोगों से सुझाव मांग रहे हैं। श्री मोदी ने रेडियाे पर प्रसारित अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 14वें संस्करण में कहा कि उन्होंने 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की चर्चा की थी। इस चर्चा का मकसद था कि हमारे समाजिक जीवन में इसके प्रति निरंतर जागरूकता बनी रहे और देश की एकता के लिए इस तरह के संस्कारों की सरिता निरंतर चलती रहे। उन्होंने कहा कि वह ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ को एक योजना का रूप देना चाहता हैं। इसके लिए उन्होंने सुझाव माँगे थे और कई महत्वपूर्ण सुझाव इसके लिए आए भी हैं लेकिन वह और अधिक सुझाव की अपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा सुझाव देने का आग्रह किया और कहा कि वह चाहते हैं कि लोग उन्हें बताए कि एकता और अखंडता के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के इस मन्त्र से हरएक हिन्दुस्तानी को कैसे जोड़ा जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि लोगों के सुझाव इस दिशा में ज़रूर काम आयेंगे। ठण्ड के मौसम में तंदुरुस्त रहने के लिए उन्होंने व्यायाम और योग करने की सलाह देते हुए कहा कि इसके लिए परिवार में ही माहौल बनाया जाना चाहिए। हर परिवार प्रतिदिन योग और व्यायाम को एक उत्सव के रूप में ले। उन्होंने कहा कि “एक घंटा सबको मिल कर यही करना है। आप देखिये कैसी चेतना आ जाती है और पूरे दिन शरीर कितना साथ देता है।”


अपनी राय दें