• भारत की वित्तीय स्थिति काफी बेहतर'

    नई दिल्ली ! भारतीय रिजर्व बैंक की अगले सप्ताह होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा घोषणा से पहले रविवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कहा कि देश की वित्तीय स्थिति काफी बेहतर हुई है। परिसंघ ने अपने एक ताजा तरीन सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा, "सीआईआई-आईबीए फाइनेंशियल कंडीशंस इंडेक्स 2015-16 की तीसरी तिमाही में 70.3 पर दर्ज किया गया...

    नई दिल्ली !   भारतीय रिजर्व बैंक की अगले सप्ताह होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा घोषणा से पहले रविवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कहा कि देश की वित्तीय स्थिति काफी बेहतर हुई है। परिसंघ ने अपने एक ताजा तरीन सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा, "सीआईआई-आईबीए फाइनेंशियल कंडीशंस इंडेक्स 2015-16 की तीसरी तिमाही में 70.3 पर दर्ज किया गया, जिससे दूसरी तिमाही की तुलना में तीसरी तिमाही में समग्र तौर पर आर्थिक स्थिति में सुधार का पता चलता है।" यह सूचकांक प्रमुख बैंकों, वित्तीय संस्थानों के सर्वेक्षण पर तैयार किया जाता है, जिसमें वे वित्तीय स्थिति तय करने वाले प्रमुख पहलुओं पर अपनी अपेक्षाओं के बारे में बताते हैं। अधिकतर बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों ने सर्वेक्षण में वित्तीय स्थिति में सुधार या यथास्थिति बरकरार रहने की बात कही है। परिसंघ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, "यह खुशी की बात है कि देश की वित्तीय स्थिति में समग्र आर्थिक परिदृश्य की तर्ज पर सुधार हो रहा है।" उन्होंने कहा, "तीसरी तिमाही में सूचकांक में सुधार से आरबीआई को आर्थिक विकास को सहयोग करने वाली मौद्रिक नीति अपनाने में मदद मिलेगी।" सर्वेक्षण में कुल 36 वाणिज्यिक बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने हिस्सा लिया।


अपनी राय दें