• रेलवे में साढे आठ लाख करोड रुपये के निवेश का लक्ष्य : प्रभु

    पीलीभीत/बरेली ! रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आज कहा है कि भारतीय रेल में अगले पांच साल में साढे आठ लाख करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। इससे रेलवे लाइन का आधुनिकीरण, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन एवं विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया जायेगा।...

    पीलीभीत/बरेली !   रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आज कहा है कि भारतीय रेल में अगले पांच साल में साढे आठ लाख करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। इससे रेलवे लाइन का आधुनिकीरण, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन एवं विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया जायेगा। श्री प्रभु और केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने आज पीलीभीत रेलवे स्टेशन ने भोजीपुरा, पीलीभीत, टनकपुर मीटर गेज रेल खण्ड में बडी लाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ एवं पीलीभीत शाही स्टेशनों के बीच समपार संख्या 202 स्पेशल पर सड़क उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में श्री प्रभु ने कहा कि भोजीपुरा पीलीभीत टनकपुर मीटर गेज खण्ड में बडी लाइन बिछाने का कार्य निर्धारित समय में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा कर लिया जायेगा। बडी लाइन का कार्य पूरा हो जाने पर इस क्षेत्र का समुचित विकास तीव्र गति से हो सकेगा। री प्रभु ने कहा कि भारतीय रेल से संबंधित जन आकाक्षांओं को पूरा करने के लिये इसके आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिये भारतीय रेल में आगामी पांच वर्ष में साढे आठ लाख करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। इससे रेलवे लाइन का आधुनिकीरण, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन एवं विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया जायेगा। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने रेल संबंधी क्षेत्रीय मांगों पर रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने भोजीपुरा, पीलीभीत, टनकपुर मीटर गेज खण्ड में बड़ी लाइन के कार्य को समय से पूरा किये जाने की आशा व्यक्त की। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव मिश्र ने इस मौके पर कहा कि भोजीपुरा, पीलीभीत, टनकपुर के बीच आमान परिवर्तन को वर्ष 2007-08 में स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि 195़ 64 करोड़ रूपये की लागत से मंजूर इस परियोजना के तहत कुल 13 स्टेशन, 13 बडे पुल तथा 108 छोटे पुल हैं। बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में रेल मंत्री श्री प्रभु ने कहा कि रेल बजट में रेल परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था की गई है। परियोजनाओं की मानिटरिंग की प्रक्रिया आन लाइन प्रारम्भ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिये खानपान सेवाएं स्टेशनों पर पेयजल तथा रिजर्व टिकट की धांधली को रोकने के लिये समुचित कारगर उपाय किये जा रहे हैं। श्री प्रभु ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बडी रेल परियोजनाओं पर राज्य सरकार के साथ हिस्सेदारी के आधार पर कार्य किये जाने की योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बरेली सिटी एवं बरेली जंक्शन स्टेशनों पर द्वितीय मुख्य प्रवेश द्वार तथा इज्जतनगर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण हो जाने पर यहां आने जाने वाले यात्रियो को काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली क्षेत्र के जनता की आकांक्षाओं की ओर रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि बरेली से दक्षिण भारत एवं जयपुर के लिये ट्रेन चलायी जाये। यहां से होकर चलने वाली लम्बी दूरी की गाडि़यों में पेन्ट्रीकार की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने बरेली सिटी एवं इज्जतनगर स्टेशनों को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने पर जोर दिया।


अपनी राय दें