• खतरे में भाजपा विधायक ओपी शर्मा की सदस्यता

    नई दिल्ली ! आम आदमी पार्टी की महिला विधायक अलका लांबा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक ओपी शर्मा की विधानसभा सदस्यता छीन सकती है। मामला तूल पकडऩे के बाद उनके बयान और व्यवहार की जांच एथिक्स कमेटी कर रही है। वहीं अलका लांबा भी कमेटी से न्याय की मांग कर रही हैं।...

    नई दिल्ली !   आम आदमी पार्टी की महिला विधायक अलका लांबा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक ओपी शर्मा की विधानसभा सदस्यता छीन सकती है। मामला तूल पकडऩे के बाद उनके बयान और व्यवहार की जांच एथिक्स कमेटी कर रही है। वहीं अलका लांबा भी कमेटी से न्याय की मांग कर रही हैं। दूसरी तरफ शर्मा को पहले दो दिन और अब विधानसभा के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इससे उन पर लगे आरोप और गंभीर हो जाते हैं। कमेटी अपनी रिपोर्ट में इन सभी मुद्दों और कार्रवाई को ध्यान में रखकर रिपोर्ट तैयार करेगी। नौ सदस्यीय कमेटी के एक सूत्र बताते हैं कि अभी तक की जांच पूरी तरह से शर्मा के खिलाफ ही गई है और अब इसमें ज्यादा कुछ बचा नहीं है। कमेटी उनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश कर सकती हैं। कमेटी की रिपोर्ट पर उपराज्यपाल और राष्ट्रपति की मंजूरी आवश्यक है लेकिन कमेटी अपनी ओर से यह सिफारिश कर सकती है। हालांकि, शर्मा के पास अदालत का दरवाजा खुला हुआ है और वह कमेटी के सदस्यों की निष्पक्षता पर सवाल उठाने के साथ अन्य मुद्दे तैयार कर अदालत जा सकते हैं। कमेटी में 9 सदस्य हैं और सभी आम आदमी पार्टी के ही विधायक हैं।


अपनी राय दें