• आयरलैंड में भारतीय परिवार पर हमला

    लंदन ! उत्तरी आयरलैंड के ऐंट्रिम में एक भारतीय परिवार पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया और उनके घर पर पेट्राेल बम फेंके। परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सुबी फिलिप नाम की महिला के घर पर कुछ उपद्रवियों ने कल स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 20 मिनट पर हमला कर दिया।...

    लंदन !  उत्तरी आयरलैंड के ऐंट्रिम में एक भारतीय परिवार पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया और उनके घर पर पेट्राेल बम फेंके। परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सुबी फिलिप नाम की महिला के घर पर कुछ उपद्रवियों ने कल स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 20 मिनट पर हमला कर दिया। हमले में घर के बाहर खड़ी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। सुबी पेशे से एक नर्स हैं तथा उनकी आठ आैर दस वर्ष की दो बेटियां हैं जो उनके साथ रहती हैं। हमले के वक्त तीनों घर में मौजूद थीं। हमले में तीनों बाल-बाल बच गये लेकिन उन्हें कुछ समय के लिए घर छोड़कर भागना पड़ा। सुबी ने कहा, “मैंने काफी शोर सुना और जब अपने बिस्तर से उठकर देखा तो मुझे चारो ओर आग जलती हुई नजर आयी। मैं सीढ़ियों से उतरकर नीचे आयी और मैंने चिल्लाना शुरु कर दिया। मेरी दोनों बेटियां नहीं जानती थीं कि मैं क्यों चिल्ला रही हूं लेेकिन मुझे देखकर वे दोनों भी चिल्लाने लगीं। वह बहुत डरावना दृश्य था।” उन्होंने बताया कि उनके पति भारत गये हुये हैं। पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खटखटाया और तीनों को घर से बाहर आने के लिये कहा लेकिन डर के कारण सुबी ने दरवाजा नहीं खोला। सुबी ने कहा, “मैं डर गयी थी। मुझे लगा कि जो लोग बाहर खड़े हैं, वे मुझ पर और मेरी बेटियों पर हमला करने वाले तो नहीं हैं। जब मुझे लगा कि बाहर खड़े लोग मेरी मदद करना चाहते हैं तो मैंने दरवाजा खोला। मैं बाहर निकलकर एकदम तेज भागी।” बेलफास्ट समाचार पत्र के अनुसार, सुबी अपनी दोनों बेटियों को लेकर घर के बाहर चली गयी और कुछ समय तक वापस नहीं लौटी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, महिला को किसी भी तरह की जानकारी नहीं थी कि उसके घर पर हमला क्यों किया गया। आसपास रह रहे भारतीय समुदाय के लोग उसके घर के बाहर एकत्रित हो गये थे और मदद की पेशकश की। पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने नस्ली हिंसा का संदेह जताया है। यह हमला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आयरलैंड यात्रा के दो माह के भीतर हुआ है।


अपनी राय दें