• विष्णु बने जेके रेसिंग इंडिया सीरीज चैंपियन

    नयी दिल्ली ! चेन्नई के विष्णु प्रसाद ग्रेटर नोएडा स्थित देश के एकमात्र फार्मूला वन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 18 वीं जेके टायर रेसिंग चैंपियनशिप के जेके रेसिंग इंडिया सीरीज वर्ग में दो रेस शेष रहते शनिवार को ही चैंपियन बन गये। विष्णु ने इसके साथ ही जेके रेसिंग इंडिया सीरीज में खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली।...

    नयी दिल्ली !  चेन्नई के विष्णु प्रसाद ग्रेटर नोएडा स्थित देश के एकमात्र फार्मूला वन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 18 वीं जेके टायर रेसिंग चैंपियनशिप के जेके रेसिंग इंडिया सीरीज वर्ग में दो रेस शेष रहते शनिवार को ही चैंपियन बन गये। विष्णु ने इसके साथ ही जेके रेसिंग इंडिया सीरीज में खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली। इस वर्ग में रविवार को दो रेस होनी बाकी है लेकिन विष्णु अभी से चैंपियन बन गये हैं। विष्णु ने काेंस्टेनटिनो पैरोनी से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुये 10 लैप की रेस में 21 मिनट 39.753 सेकेंड में जीत हासिल की1 पैरोनी दूसरे स्थान पर रहे जबकि कार्तिक थरानी को यलो फ्लैग उठाये जाने के बावजूद ओवरटेक करने के कारण दो स्थान की पेनल्टी मिली और वह तीसरे स्थान पर खिसक गये। चैंपियनशिप अपनी झोली में डालने के बाद विष्णु के बाद शेष दो रेसों में जीत की हैट्रिक बनाने का पूरा मौका रहेगा। इस बीच चेन्नई के डार्क डॉन रेसिंग के अजय कीनी ने फार्मूला एलजीबी फोर वर्ग की पहली रेस जीतकर खिताब के लिये अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। फार्मूला एलजीबी फोर वर्ग में अजय कीनी और मैको रेसिंग के रघुल रंगास्वामी के बीच तीन राऊंड के बाद खिताब के लिये नजदीकी मुकाबला चल रहा था। अजय कीनी ने चौथे और आखिरी राऊंड में आठ लैप की पहली रेस 19 मिनट 48.361 सेकेंड में जीत ली जबकि रंगास्वामी इस रेस में चौथे स्थान पर रहे। कृष्णराज महादिक ने 19 मिनट 48.631 सेकेंड के साथ दूसरा और चेन्नई के विष्णु प्रसाद ने 19 मिनट 56.640 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इस वर्ग में विजेता का फैसला कल की रेसों के बाद होगा। जेके टायर वेंटो कप में शैलेश बोलीशेट्टी ने पोल पोजीशन से शुरुआत करते हुये इस वर्ग की पहली रेस 19 मिनट 44.538 सेकेंड में जीत ली। इस वर्ग में अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे अनिंदित रेड्डी ने 19 मिनट 51.217 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि खिताब के दावेदार दिल्ली के करमिंदर पाल सिंह 19 मिनट 53.757 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।


अपनी राय दें