• कर्नाटक में घने कोहरे से 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित

    बेंगलुरु ! कर्नाटक में घने कोहरे की वजह से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (केआईए) से रवाना होने वाली और यहां उतरने वाली 100 से अधिक उड़ानों में पांच घंटों से अधिक का विलंब हुआ है। हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि कई उड़ानें विलंब और रद्द हो गयी हैं और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों को भोजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है।...

    बेंगलुरु !   कर्नाटक में घने कोहरे की वजह से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (केआईए) से रवाना होने वाली और यहां उतरने वाली 100 से अधिक उड़ानों में पांच घंटों से अधिक का विलंब हुआ है। हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि कई उड़ानें विलंब और रद्द हो गयी हैं और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों को भोजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे से घना कोहरा छाया रहा जिससे विमान उतर नहीं सके और कम दृश्यता होने की वजह से आठ बजे तक उड़ान भरना संभव नहीं हो सका। इसके बाद विमानन सेवाएं सामान्य तौर पर बहाल हो गयीं। उन्होंने बताया कि लुफ्थांसा, एमिरेट्स, कतर एयरवेज और ब्रिटिश एयरवेज द्वारा संचालित चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित उतरने वाले कम से कम 30 विमान और उड़ान भरने वाले 70 विमान प्रभावित हुए हैं।


अपनी राय दें