• एचडब्ल्यूएल फाइनल : आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन अपने-अपने मैच जीते

    रायपुर | मौजूदा विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलियाई हॉकी टीम ने शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल के मैच में बेल्जियम को 1-0 से हरा दिया, जबकि शनिवार को ही हुए एक अन्य मैच में ब्रिटेन ने कनाडा को 3-1 से मात दी। आस्ट्रेलिया के लिए दिग्गज जेमी डावर ने एकमात्र गोल दागा, जो आस्ट्रेलिया के लिए विजयी गोल साबित हुआ।...

    रायपुर | मौजूदा विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलियाई हॉकी टीम ने शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल के मैच में बेल्जियम को 1-0 से हरा दिया, जबकि शनिवार को ही हुए एक अन्य मैच में ब्रिटेन ने कनाडा को 3-1 से मात दी। आस्ट्रेलिया के लिए दिग्गज जेमी डावर ने एकमात्र गोल दागा, जो आस्ट्रेलिया के लिए विजयी गोल साबित हुआ। पांच बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड जीत चुके 36 वर्षीय डावर ने 22वें मिनट में यह दमदार गोल किया। आस्ट्रेलिया के दो हमले हालांकि नाकाम रहे थे और बेल्जियम ने भी दमदार संघर्ष करते हुए आस्ट्रेलिया से अधिक मौके बनाए और हमले किए। ब्रिटेन और कनाडा के बीच हुए मैच में वहीं साइमन मैंटेल ने ब्रिटेन के लिए दो गोल किए और टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में विजयी आगाज किया। बेहद आक्रामक शुरुआत करते हुए मैंटेल ने दूसरे मिनट में गोल कर दिया। मार्क पीयरसन ने जल्द ही कनाडा को बराबरी दिला दी। मैंटेल ने दूसरे क्वार्टर में अपना और अपनी टीम का भी दूसरा गोल कर दिया, जबकि एलिस्टर ब्रोग्डोन ने मध्यांतर से पहले ही ब्रिटेन को 3-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।


अपनी राय दें