• भारत की विकास दर दोहरे अंकों की ओर पहुंचेगी : राजनाथ

    नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि देश की विकास दर अगले कुछ सालों में दोहरे अंकों में पहुंच जाएगी। पीएचडी चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के 110वें सालाना सत्र में राजनाथ ने कहा कि भारत 2020 से 2025 के बीच दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा और 2030 तक विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्था हो जाएगा।...

    नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि देश की विकास दर अगले कुछ सालों में दोहरे अंकों में पहुंच जाएगी। पीएचडी चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के 110वें सालाना सत्र में राजनाथ ने कहा कि भारत 2020 से 2025 के बीच दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा और 2030 तक विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्था हो जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "भारत की सकल घरेलू उत्पाद दर (जीडीपी) 7.5 फीसदी तक पहुंच चुकी है। और, सरकार जिस तरह उद्योग और कारोबार के हित में आर्थिक नीतियां बना रही है, उससे अगले कुछ सालों में जीडीपी विकास दर दोहरे अंकों में पहुंच जाएगी।" उन्होंने दावा किया कि 2004 के बाद मौजूदा राजग सरकार के आने तक देश में आर्थिक विकास की दिशा भटक गई थी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने महंगाई और विकास के बीच संतुलन बनाने में कामयाबी हासिल की है। राजनाथ ने माना कि जरूरी चीजों के दाम कुछ समय के लिए बढ़े हैं, लेकिन सरकार महंगाई पर काबू पाने में कामयाब रही है।


अपनी राय दें