• डोपिंग टेस्ट में संदिग्ध पाई गईं ब्राजील की मुक्केबाज कोस्टा

    रियो डी जेनेरियो । ओलम्पिक में ब्राजील की प्रबल खिताबी दावेदार मुक्केबाज सिलेलिया कोस्टा डोपिंग टेस्ट में संदिग्ध पाई गईं हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजीलियाई मुक्केबाजी संघ (सीबीबी) ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि सितंबर में लिए गए कोस्टा के मूत्र के नमूने की जांच में फ्यूरोसिमाइड पाया गया।...

    रियो डी जेनेरियो । ओलम्पिक में ब्राजील की प्रबल खिताबी दावेदार मुक्केबाज सिलेलिया कोस्टा डोपिंग टेस्ट में संदिग्ध पाई गईं हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजीलियाई मुक्केबाजी संघ (सीबीबी) ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि सितंबर में लिए गए कोस्टा के मूत्र के नमूने की जांच में फ्यूरोसिमाइड पाया गया। कोस्टा अगले साल ब्राजील की मेजबानी में होने वाले ओलंपिक खेलों में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं। कोस्टा ने पिछले साल हुए विश्व चैम्पियनशिप की 51 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता था। डोपिंग टेस्ट में असफल रहने के बाद कोस्टा पर ब्राजील के डोपिंग-रोधी नियमों के मुताबिक स्वत: ही कम से कम 180 दिनों के लिए सभी प्रतियोगिताओं से प्रतिबंध लग गया है। ब्राजील के ओलम्पिक चैम्पियन तैराक सेसार सीएलो भी 2011 में उसी प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए थे, हालांकि अनुपूरक आहार के जरिए उनके शरीर में इस पदार्थ के जाने का खुलासा होने के बाद उन पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया था।


अपनी राय दें