• अमेरिका के एक क्लीनिक में एक अज्ञात शख्स ने गोलीबारी की, 3 की मौत, 11 घायल

    लॉस एंजेलिस। अमेरिका के कोलोराडो में एक परिवार नियोजन केंद्र में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए हैं। मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी है। पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी केंद्र के अंदर से पुलिस पर गोलियां चला रहा था। इस परिवार नियोजन केंद्र का संचालन 'प्लैन्ड पेरैंटहुड' करती है। कोलोराडो के अटॉर्नी जनरल ने इस घटना को एक भयावह त्रासदी बताया। पुलिस विभाग के प्रमुख पीट कैरी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घायलों में पांच पुलिसकर्मी भी हैं। ...

    लॉस एंजेलिस। अमेरिका के कोलोराडो में एक परिवार नियोजन केंद्र में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए हैं। मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी है। पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी केंद्र के अंदर से पुलिस पर गोलियां चला रहा था। इस परिवार नियोजन केंद्र का संचालन 'प्लैन्ड पेरैंटहुड' करती है। कोलोराडो के अटॉर्नी जनरल ने इस घटना को एक भयावह त्रासदी बताया। पुलिस विभाग के प्रमुख पीट कैरी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घायलों में पांच पुलिसकर्मी भी हैं। 


    पीट ने बताया कि बंदूकधारी इमारत में अपने साथ जिन संदिग्ध पदार्थो को ले गया था वह विस्फोटक नहीं थे। कोलोराडो के महापौर जॉन सूदर्स ने बंदूकधारी की गिरफ्तारी के बाद जारी बयान में कहा, "अब हालात सामान्य हैं और कोई खतरा नहीं है।" हमलावर क्लीनिक में दोपहर से पहले घुसा और उसे अपराह्न लगभग पांच बजे गिरफ्तार कर लिया गया। राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस घटना से अवगत कराया गया है।  प्लैन्ड पेरैंटहुड की अध्यक्ष और सीईओ विक्की कॉवर्ट ने कहा, "हमें अभी तक इस आपराधिक घटना के मकसद के बारे में पता नहीं चला है और यह भी पता नहीं है कि क्या प्लैन्ड पेरैंटहुड हमलावर के निशाने पर था।"

अपनी राय दें