• एटीएम वैन लूटने वाला गिरफ्तार, 22.5 करोड़ में से 11 हजार रुपए उड़ाए, बाकी बरामद

    नई दिल्ली ! बैंक के कैश वैन से 22.5 करोड़ रुपए नकद चुराकर भागे चालक प्रदीप शुक्ला को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि 11,000 रुपए के अतिरिक्त शेष पूरी राशि चालक के पास से बरामद कर ली गई है।...

    नई दिल्ली !  बैंक के कैश वैन से 22.5 करोड़ रुपए नकद चुराकर भागे चालक प्रदीप शुक्ला को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि 11,000 रुपए के अतिरिक्त शेष पूरी राशि चालक के पास से बरामद कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, चालक प्रदीप शुक्ला और सुरक्षाकर्मी विनय पटेल सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेस (एसआईएस) के कर्मचारी थे और उन्हें दिल्ली में ऐक्सिस बैंकों के सभी एटीएम में नकदी रखने का काम दिया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया, यह घटना गुरुवार को हुई थी, जब दोनों पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी ऐक्सिस बैंक शाखा से ओखला के एटीम में पैसे रखने जा रहे थे। इस बीच, सुरक्षाकर्मी ने लघुशंका के लिए चालक से गाड़ी रोकने के लिए कहा। जैसे ही सुरक्षाकर्मी वैन से उतरा, चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि शुक्ला गाड़ी लेकर भाग गया और उसने सभी पैसे ओखला के एक गोदाम में छिपा दिए।


     

अपनी राय दें