• मनमोहन और सोनिया को चाय पर बुलाया मोदी ने

    नई दिल्ली | संसद में महत्वपूर्ण विधेयकों पर मुख्य विपक्षी दल का सहयोग लेने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।...

    नई दिल्ली | संसद में महत्वपूर्ण विधेयकों पर मुख्य विपक्षी दल का सहयोग लेने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में बताया, "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। बैठक में वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद थे।" वित्त मंत्री अरुण जेटली और संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू बैठक में मौजूद थे। इससे पहले वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं को बताया था कि प्रधानमंत्री ने दोनों कांग्रेस नेताओं को चाय पर बुलाया है। इनके बीच महत्वपूर्ण विधेयकों और संसद के सुचारु संचालन पर बात होनी है।  


अपनी राय दें