• बम की अफवाह पर भारतवंशी को विमान से उतारा

    इस्लामाबाद ! दोहा के रास्ते वाशिंगटन जा रहे भारतीय मूल के एक अमेरिकी को शुक्रवार को कतर एयरवेज की एक उड़ान से पाकिस्तान की राजधानी में उतार दिया गया। इस आदमी ने कहा था कि विमान में बम है।...

    इस्लामाबाद !   दोहा के रास्ते वाशिंगटन जा रहे भारतीय मूल के एक अमेरिकी को शुक्रवार को कतर एयरवेज की एक उड़ान से पाकिस्तान की राजधानी में उतार दिया गया। इस आदमी ने कहा था कि विमान में बम है। एक्सप्रेस न्यूज के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि अजित विजय जोशी नामक इस आदमी को तड़के तीन बजे बेनजीर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कतर एयरवेज ने विमान में दाखिल होने से रोक दिया। एयरवेज का कहना है कि जोशी ने बम होने की बात कही थी जो कि अफवाह निकली। जोशी को हवाईअड्डे पर हिरासत में रखा गया। उसे उड़ान के सुरक्षित दोहा पहुंचने के बाद छोड़ा गया। पेरिस पर 13 नवंबर के आतंकवादी हमले और रूस के एक विमान को 31 अक्टूबर को आतंकवादियों द्वारा मार गिराने की घटना के बाद पूरी दुनिया में हवाईअड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पेरिस हमले में 129 लोग और रूसी विमान पर हमले में इसमें सवार 224 लोग मारे गए थे।


अपनी राय दें