• उप्र में सड़क हादसा, 3 स्कूली बच्चों की मौत

    बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में तीन स्कूली विद्यार्थियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, सुबह एक स्कूल वैन बच्चों को लेकर गुजर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों बच्चे बांदा के ही रहने वाले थे। हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ...

    बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में तीन स्कूली विद्यार्थियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, सुबह एक स्कूल वैन बच्चों को लेकर गुजर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों बच्चे बांदा के ही रहने वाले थे। हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।  हादसे को लेकर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। आसपास की पांच दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को किसी तरह शांत कराया और घायलों को अस्पताल भेजा। हालात काबू में हैं, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है। बांदा के एडीएम डी.एस. पांडेय ने कहा कि गांव वालों ने रोड ब्रेकर की मांग को लेकर हंगामा किया है। मृत बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


अपनी राय दें